Category Archives:  LifeStyle

आपके प्यारे जंक फूड पिज्जा-बर्गर बन सकते है डिप्रेशन का कारण, रिसर्च के मुताबिक..

May 20 2019

Posted By:  AMIT

ज्यादातर लोग अपना मूड ठीक करने के लिए अपने फेवरेट फ़ूड की और भागते है किसी भी बात से परेशान पर लोग अक्सर अच्छा खाना खाकर मूड ठीक करना चाहते है,  आपके मूड को ठीक करने वाले इस खाने में अक्सर जंक फ़ूड मिला होता हैं | इसलिए इस जंक फूड से आप बीमार भी हो सकते है आइए जानते है इससे होने वाली बीमारी के बारे में-


आपको बता दें कि जंक फूड जैसे पिज्जा, बर्गर आदि आपके डिप्रेशन को कम करने के बजाय और बढ़ा सकते है एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ कि हमारे जीवन में पिज्जा-बर्गर जैसी चीजें हमारे शरीर में डिप्रेशन को बढ़ाने का काम करती हैं | कई बार सैचुरेटेड फैट खून के जरिये दिमाक में चला जाता है, अगर ये चीजें दिमाक हाइपोथैलेमस पर असर डाले तो आपमें डिप्रेशन के लक्षण आ सकते हैं | आपको बता दें कि हाइपोथैलेमस दिमाक का वो हिस्सा होता है जो भावनाओं पर नियंत्रण रखता हैं | 


यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लास्को के द्वारा किए गए इस रिसर्च के मुताबिक, खास बात ये है कि डिप्रेशन और मोटापे में भी कनेक्शन देखा गया है मोटापे के शिकार लोगों पर एंटी डिप्रेसेंट का असर आम लोगों की तुलना में कम होता हैं | ऐसे में यह साफ है कि हाई फैट डायट डिप्रेशन को बढ़ाने का काम करता है, इस रिसर्च के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि अब डिप्रेशन दवा बनाने में कुछ नई बातों को भी ध्यान रखना चाहिए | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर